मार्च 2023 में धर्मशाला में होंगे महिला आईपीएल के मैच , बीसीसीआई ने फाइनल किए 10 स्टेडियम 

विश्व के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों में शुमार हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों को महिला आईपीएल मैचों का रोमांच देखने को मिलेगा। पहली बार हो रहे महिला आईपीएल के लिए देशभर से शॉर्टलिस्ट किए गए 10 शहरों में धर्मशाला को भी शामिल किया गया है

मार्च 2023 में धर्मशाला में होंगे महिला आईपीएल के मैच , बीसीसीआई ने फाइनल किए 10 स्टेडियम 


यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  15-01-2023

 

विश्व के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों में शुमार हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों को महिला आईपीएल मैचों का रोमांच देखने को मिलेगा। पहली बार हो रहे महिला आईपीएल के लिए देशभर से शॉर्टलिस्ट किए गए 10 शहरों में धर्मशाला को भी शामिल किया गया है। हालांकि यह मैदान फिलहाल किसी भी आईपीएल टीम का होम ग्राउंड नहीं है, बावजूद इसके यहां पर महिला आईपीएल मैचों के होने की प्रबल संभावना है।

 

इसके पीछे बड़ा कारण  आईपीएल  के वर्तमान अध्यक्ष एवं एचपीसीए के निदेशक अरुण धूमल हैं। वह चाहेंगे कि धर्मशाला में इस प्रतियोगिता के मैच हों। इससे पहले धर्मशाला स्टेडियम किंग्स इलेवन पंजाब का होम ग्राउंड रह चुका है। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) ने महिला आईपीएल  की टीमों को चुनने की कवायद तेज कर दी है। 25 जनवरी को 5 टीमों की घोषणा होनी है। शुरुआती सीजन में 5 टीमें हीं खेलेंगी। पहला सीजन मार्च में होगा।

 

धर्मशाला, इंदौर और गुवाहाटी में इससे पहले पुरुष आईपीएल के मैच हो चुके हैं, लेकिन यह तीनों मैदान किसी टीम का होम ग्राउंड नहीं हैं। वहीं मैचों के लिए शॉर्ट लिस्ट हुए शहरों में दिल्ली (अरुण जेटली स्टेडियम), लखनऊ (अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम), कोलकाता (ईडन गार्डन स्टेडियम), बेंगलुरु (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम), अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम), चेन्नई (एमए चिदंबरम स्टेडियम), धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम), गुवाहाटी (बारसपारा स्टेडियम), इंदौर (होलकर स्टेडियम) और मुंबई (वानखेड़े, ब्रेबोर्न, डीवाई पाटिल स्टेडियम) शामिल हैं। बताया जा रहा है कि महिला आईपीएल  का आयोजन 5 से 26 मार्च तक हो सकता है।

 

महिला आईपीएल  के समाप्त होने के बाद पुरुषों का टूर्नामेंट शुरू होगा। वहीं इससे पूर्व एक मार्च से 5 मार्च तक धर्मशाला में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा। धर्मशाला में अब तक यह दूसरा टेस्ट मैच होगा, जिसके लिए तैयारियां चल रही हैं। बीसीसीआई के पास भारत में 10 क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें धर्मशाला तीसरे नंबर पर आता है। यहां पर 25 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है।

 

इस क्रिकेट स्टेडियम की पहचान विदेशों में भी हो चुकी है। कई विदेशी क्रिकेटर धर्मशाला स्थित स्टेडियम को बेहतर बता चुके हैं। समुद्र तल से 1317 मीटर की ऊंचाई पर इस स्टेडियम को बनाया गया है, जहां पर रिवर एंड और कॉलेज एंड दो प्रमुख एंड से बॉलिंग होती है।