माशू में आफत की बारिश : खेत , खलियान और गाड़िया सबकुछ बहा ले गया तेज बहाव में आया मलबा 

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र के माशू में मूसलाधार बारिश से खेतों समेत वाहनों को काफी नुकसान हुआ है। यहां सड़क पर पार्क वाहन पानी व मलबे के तेज बहाव के साथ सड़क किनारे लुढ़क गए। गनीमत रही कि कई वाहन मलबे के साथ खाई में नहीं

माशू में आफत की बारिश : खेत , खलियान और गाड़िया सबकुछ बहा ले गया तेज बहाव में आया मलबा 

 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  18-07-2023
 
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र के माशू में मूसलाधार बारिश से खेतों समेत वाहनों को काफी नुकसान हुआ है। यहां सड़क पर पार्क वाहन पानी व मलबे के तेज बहाव के साथ सड़क किनारे लुढ़क गए। गनीमत रही कि कई वाहन मलबे के साथ खाई में नहीं गिरा। 
 
 
भले ही कई लोग इसे बादल फटने जैसी घटना करार दे रहे हैं। प्रशासन के अनुसार बादल नहीं बल्कि मूसलाधार बारिश से ऐसा हुआ है। पटवारी की ओर से भी मौके का मुआयना किया गया है। पटवारी के अनुसार भारी बारिश से वाहनों को हल्का नुकसान पहुंचा है। 
 
 
बारिश का पानी खेतों में चला गया, जिससे जमीन धंस गई और मलबा सड़क पर गिर गया। बारिश के चलते जाखना से जोंग तक जगह-जगह सड़क बंद हो गई है। 
 
 
जामना हल्के के पटवारी ने रिपोर्ट में लिखा कि मौके का मुआयना करने पर बादल फटने जैसी घटना सामने नहीं आई है, लेकिन जमीन धंसने से खेतों की काफी नुकसान पहुंचा है।