मशोबरा ब्लॉक की सभी पंचायतों को किया जाएगा सेनिटाईज : कोटिया  

मशोबरा ब्लॉक की सभी पंचायतों को किया जाएगा सेनिटाईज : कोटिया  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   23-05-2021

कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत मशोबरा विकास की सभी तीस पंचायतों को चरणबद्ध तरीके से  सेनिटाईज किया जा रहा है ताकि इस संक्रमण केे फैलने पर अंकुश लग सके। 

खंड विकास अधिकारी मशोबरा डॉ0 अंकित कोटिया के अनुसार मशोबरा ब्लॉक में गत 22 मई तक कोविड के 821 मामले प्रकाश में आए हैं जिनमें से 358 संक्रमण पाए जाने वाले व्यक्तियों को होम आईसोलेशन पर रखा गया है। 

कार्यालय प्रतिनिधि रितिका रेक्टा ने बताया कि गत 12 मई को सीएम के साथ हुई पंचायतीराज पदाधिकारियों की विडियो कॉन्फ्रेसिंग में दिए आदेश की अनुपालना अक्षरशः की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण से ब्लॉक की पंचायत जुन्गा, दरभोग, पीरन, नाला, बलदेंया सहित अनेक पंचायतें प्रभावित हुई हैे। रितिका का कहना हैे कि समूचे ब्लॉक में सेनिटाईजेशन का कार्य इन दिनों प्रगति पर है। 

इसके अतिरिक्त मास्क भी बांटने के साथ साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है । बताया कि कोविड के अधिक मामलों वाली पंचायतों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। 

उन्होने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं द्वारा अब 153 परिवारों को राशन इत्यादि की व्यवस्था की गई है। दूसरी ओर पीरन पंचायत की प्रधान किरण शर्मा ने बताया कि पीरन पंचायत को सेनिटाईज कर दिया गया है। 

लोगों को मास्क इत्यादि बांटें गए है। उन्होने कहा कि कोरोना  कें संक्रमण से बचने के लिए कोविड-19 के नियमों की पालना करने बारे लोगों को जागरूक किया जा रहा है ।