मुंह में कपड़ा डाल हाथ-पांव बांधकर की 13 वर्षीय लड़की की हत्या ,बेड बॉक्स में मिला शव

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला में भावानगर थाना के तहत एक 13 वर्षीय स्कूली छात्रा की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी युवक छात्रा की हत्या कर उसे बेडबॉक्स में छुपा कर वहां से फारार हो गया था। मृतका के दोनों हाथ पीछे को बांधे थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था

मुंह में कपड़ा डाल हाथ-पांव बांधकर की 13 वर्षीय लड़की की हत्या ,बेड बॉक्स में मिला शव

 

यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ  17-05-2022
 
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला में भावानगर थाना के तहत एक 13 वर्षीय स्कूली छात्रा की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी युवक छात्रा की हत्या कर उसे बेडबॉक्स में छुपा कर वहां से फारार हो गया था। मृतका के दोनों हाथ पीछे को बांधे थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। आरोपी  को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही दिल्ली से गिरफ्तार कर लिला है। 
 
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भावानगर के निकट लुतुक्सा में रह रही नेपाली मूल की महिला ने शनिवार को भावानगर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी नाबालिग बेटी को उसी का पड़ोसी मनोज राही पुत्र गोबिंद राही निवासी देव रोली सिक्किम भगाकर ले गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमशुदा की तलाश शुरू कर दी और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। 
 
 
शनिवार देर रात को आरोपी का मकान मालिक उसके कमरे में अपने कुछ साथियों के साथ गया और उन्होंने बेड बॉक्स खोला तो उसमें नाबालिग मृत पड़ी थी। मृतका के दोनों हाथ पीछे बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था जिससे आस पड़ोस में उसकी अवाज तक सुनाई नहीं दी। जिस पर उन्होंने इसकी सूचना भावानगर थाने को दी।
 
 
 इस पर डीएसपी भावानगर राजू पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर सीएचसी भावानगर पंहुचे। आरोपी अपने साथ मृतक के भाई का मोबाइल फोन लेकर फरार हुआ था। पुलिस तहकीकात में मोबाइल फोन की लोकेशन दिल्ली की आ रही थी। जिस पर भावानगर से एक पुलिस टीम को तुरंत दिल्ली रवाना किया गया था दिल्ली पुलिस को इस मामले से अवगत करवाया गया। 
 
 
बहरहाल भावानगर पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सहयोग 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। डीएसपी राजू ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ भादंसं की धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम आईजीएमसी शिमला से करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।