योग मानव विकास ट्रस्ट नशे के चंगुल से मुक्त होने वालों को देगा पारितोषिक
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 18-02-2021
उपायुक्त डीसी राणा ने योग मानव विकास ट्रस्ट की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज में विशेषकर युवाओं में व्याप्त नशे के चलन को खत्म करने की दिशा में योग मानव विकास ट्रस्ट का यह कदम आने वाले समय में सकारात्मक परिणाम सामने लाएगा।
बैठक में उपायुक्त ने ट्रस्ट की गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने ट्रस्ट द्वारा कार्यान्वित की जा रही जन कल्याण कार्य योजनाओं की सराहना की और आगे भी इनको जारी रखने की बात कही।
उन्होंने यह भी कहा कि वे जल्द योग मानव विकास ट्रस्ट के परिसर में जाकर गतिविधियों का जायजा लेंगे और प्रयास रहेगा कि वर्तमान में हिमाचल सरकार द्वारा राज्य के पूर्ण राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंती वर्ष के हिस्से के रूप में इस गतिविधि को भी जोड़ा जाए।
मुख्य संरक्षक एस.के. डोडेजा ने बैठक में बताया कि ट्रस्ट 2001 में स्थापित हुई थी और इन दिनों ट्रस्ट अपने दो दशक मना रही है। ट्रस्ट में प्रदेश व देश के अन्य राज्यों से बहुत से सदस्य जुड़े हुए हैं।इस मौके पर योग मानव विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी ओपी ठाकुर के अलावा ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।