यातयात नियमों की अवहेलना करने पर 272 चालान कर 12 हजार वसूला जुर्माना 

यातयात नियमों की अवहेलना करने पर 272 चालान कर 12 हजार वसूला जुर्माना 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   06-04-2021

पांवटा साहिब में यातयात नियमों तोड़ने वालों को अब बख्सा नही जाएगा। जहां डीएसपी सड़कों पर स्वयं निरीक्षण करते हुए नजर आए। महज दो दिन के भीतर 272 ट्रैफिक चालान किए गए। 

इसमें 152 ओवरस्पीडिंग के चालान हैं। 152 ऐसे चालक पाए गए, जो मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे या फिर ओवरस्पीड ड्राईविंग कर रहे थे। सरकार के खजाने में 73,800 रुपए का राजस्व भी अर्जित हुआ है। 

वहीं दूसरी ओर पुरुवाला पुलिस ने माईनिंग एक्ट के उल्लंघन पर दो चालान कर 10 हजार रुपए का राजस्व जुटाया है। कोरोना महामारी को लेकर मास्क न पहनने वालों को भी नहीं बख्शा जा रहा। 

25 चालान से 12,500 रुपए हासिल किए गए हैं। सार्वजनिक स्थलों पर सिगरेट के छल्ले उड़ाने वाले भी पुलिस के निशाने पर हैं।

मात्र दो दिन के भीतर 43 चालान किए गए। वहीं  डीएसपी वीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए कहा की 341 चालान किए गए हैं इनमें से कुल 1 लाख 400 रुपए का राजस्व भी प्राप्त हुआ है।