यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 25-05-2023
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने सभी वरिष्ठ नागरिकों से आग्रह किया है कि वह युवा पीढ़ी को नशे से बचाने में अपना अनुभव और सहयोग प्रदान करें। डाॅ. शांडिल आज बुजुर्ग महिलाओं के लिए सोलन में स्थापित खुशी डे केयर सेंटर के 8वें स्थापना दिवस के अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को सम्बोधित कर रहे थे। डाॅ. शांडिल ने कहा कि नशा आज एक सामाजिक समस्या बनकर उभरा है। मादक द्रव्यों के सेवन के कारण अनेक युवा अपने तथा परिवार के पतन का कारण बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के पास बहुमूल्य अनुभव होता है। इसके माध्यम से बुजुर्ग युवाओं को सही रास्ते पर लाने में सहायता कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि खुशी डे केयर सेंटर में आने वाली महिलाएं यदि एकजुट होकर प्रयास करें तो युवा पीढ़ी को नशे के विरूद्ध खड़ा कर सकती हैं क्योंकि उनका अनुभव हर क्षेत्र में अमूल्य है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि खुशी डे केयर सेंटर की परिकल्पना अनूठी एवं अद्वितीय है। खुशी डे केयर सेंटर सम्भवतः उत्तर भारत में एकमात्र ऐसा केन्द्र है जो केवल 60 वर्ष की अधिक आयु वर्ग की महिलाओं को एक स्थान पर एकत्र होकर सकारात्मक जीवन जीने के मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि इस केन्द्र की कार्यप्रणाली विभिन्न प्रकार के केन्द्रों का संचालन करने वालों के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने खुशी डे केयर सेंटर द्वारा महिलाओं को मुस्कुराकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेेरित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
डाॅ. शांडिल ने कहा कि आयु केवल एक संख्या है और दीर्घकाल तक बेहतर जीवन जीने तथा युवा पीढ़ी को अनुभव के माध्यम से सही रास्ता दिखाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी वरिष्ठ जन से आग्रह किया कि आयु को कभी अपने उपर कभी हावी न होने दें और सदैव मुस्कुराते हुए जीवन का आनंद उठाएं। उन्होंने भारतीय सेना एवं राजनीति के अपने संस्मरणों को साझा करते हुए सभी के खुशहाल जीवन की कामना की। उन्होंने खुशी डे केयर सेंटर की परिकल्पना को साकार कर सोलन की बुजुर्ग महिलाओं के माध्यम से सभी को प्रेरित करने की दिशा में किए गए कार्यों के लिए प्रदेश के पशुपालन तथा भाषा कला एवं संस्कृति विभाग के सचिव राकेश कंवर और उनकी धर्मपत्नी एवं प्रसिद्ध लेखिका मीनाक्षी चौधरी कंवर की सराहना की। उन्होंने खुशी डे केयर सेंटर को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की।
प्रदेश कृषि, पशुपालन, मत्स्य तथा भाषा एवं कला संस्कृति विभाग के सचिव राकेश कंवर ने कहा कि खुशी डे केयर सेंटर का शुभारम्भ 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं को एक स्थान पर एकत्र होकर सकारात्मक जीवन जीने के लिए किया गया था। उन्होंने कहा कि आज यह केन्द्र न केवल बुजुर्ग महिलाओं की प्रसन्नता का स्थान बनकर उभरा है अपितु यहां आने वाली बुजुर्ग महिलाएं भावी पीढ़ी को राह भी दिखा रही हैं। उन्होंने कहा कि 08 वर्ष पूर्व वर्ष 2015 में आरम्भ हुआ यह केन्द्र अब किसी पहचान का मोहताज नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां आने वाली बुजुर्ग महिलाएं गत 08 वर्षों से प्रत्येक रविवार को बच्चों के लिए बाल विकास कक्षाएं भी आयोजित करती हैं।
प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव रमेश ठाकुर, खण्ड कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, नगर निगर सोलन के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर, अन्य पार्षद, कांग्रेस के जगमोहन मल्होत्रा, शहरी कांग्रेस सोलन के उपाध्यक्ष रजत थापा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीश शर्मा और हेमराज ठाकुर, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, नगर निगम सोलन के आयुक्त ज़फ़र इकबाल, सहायक आयुक्त डाॅ. स्वाति गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक भीष्म ठाकुर, ज़िला कल्याण अधिकारी जी.एल. शर्मा, खुशी डे केयर सेंटर से जुड़ी महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।