रिकार्ड : एक करोड़ 12 लाख रूपये में हुई स्कूटी के वीआईपी नंबर की नीलामी की बोली

कोरोना के बाद भले ही हिमाचल प्रदेश और देश भर में लोगों की आर्थिकी काफी कम हुई है। बावजूद इसके भी कुछ पैसे वाले लोग वाहनों के वीआईपी नंबर लेने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा लेते

रिकार्ड : एक करोड़ 12 लाख रूपये में हुई स्कूटी के वीआईपी नंबर की नीलामी की बोली

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      16-02-2023

कोरोना के बाद भले ही हिमाचल प्रदेश और देश भर में लोगों की आर्थिकी काफी कम हुई है। बावजूद इसके भी कुछ पैसे वाले लोग वाहनों के वीआईपी नंबर लेने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा लेते हैं।

ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपमंडल कोटखाई में सामने आया , जहां एक स्कूटी के वीआईपी नंबर की नीलामी करीब एक करोड़ रूपये से अधिक में हुई है। 

जानकारी के मुताबिक शिमला जिला के क्षेत्रीय लाइसेंस अथॉरिटी कार्यालय कोटखाई ने स्कूटी के लिए एचपी 99 -9999 नंबर की ऑनलाइन नीलामी के लिए रखा था।

जिसके लिए करीब 26 लोगों ने आवेदन किया था यही नहीं एक अन्य नंबर भी करीब 21 लाख रूपये से अधिक में ऑनलाइन नीलाम हुआ। 

जानकारी के मुताबिक क्षेत्रीय कार्यालय एचपी 99-9999  1 करोड़ 12 लाख 15 हजार 500 रुपये 1 करोड़ 12 लाख 15 हजार 500 रुपये की बोली लगी। जबकि एक अन्य नंबर एचपी 99-0009 लेने के लिए दस लोगों ने आवेदन किया था।  इसके लिए 21 लाख 67 हजार 500 रुपये बोली लगाई गई।

यानी कोटखाई उपमंडल में दो वाहनों की नीलामी करीब सवा करोड़ से अधिक में हुई है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों में वाहनों की वीआईपी नंबर लगाने के लिए किस प्रकार की होड़ लगी हुई है।