राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ के सभी छात्रों को लगा कोरोना का टीका 

हिमाचल प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 5 और 7 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ में 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के सभी विद्यार्थियों को वैश्विक महामारी कोविड-19 के बचाव हेतु कोविकसिन की पहली डोज लगाई गई।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ के सभी छात्रों को लगा कोरोना का टीका 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  07-01-2022
 
हिमाचल प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 5 और 7 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ में 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के सभी विद्यार्थियों को वैश्विक महामारी कोविड-19 के बचाव हेतु कोविकसिन की पहली डोज लगाई गई।
 
इस अभियान को सफल बनाने के लिए एवं विद्यार्थियों को  कोविड के टीके लगवाने हेतु सिविल अस्पताल शिलाई से इन दोनों दिनों में फीमेल हेल्थ वर्कर सुमित्रा चौहान एवं सरिता चौहान आशा वर्कर संगीता, नीमा एवं कमला के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ पहुंची।
 
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राम भज शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में मूसलाधार वर्षा एवं कड़ाके की ठंड के बावजूद भी सिविल अस्पताल शिलाई की स्वास्थ्य टीम  विद्यार्थियों को टीके लगाने के लिए विद्यालय पहुंची, विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय प्रशासन एवं विद्यालय प्रबंधन समिति ने हिमाचल प्रदेश सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग का इस पुनीत कार्य के लिए आभार जताया।
 
क्षेत्र में मूसलाधार वर्षा जारी है और कड़ाके की ठंड का प्रकोप हैं बावजूद इसके भी विद्यार्थियों में वैक्सीनेशन के प्रति उत्साह देखने को मिला।
 
कार्यवाहक प्रधानाचार्य  राम भज शर्मा ने कहा  कि स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग करने के लिए एवं विद्यार्थियों का पंजीकरण करने के लिए विद्यालय के प्रवक्ता आत्माराम ठाकुर, कल्याण सिंह, कपिल देव सरस्वती, दिलीप शर्मा, लिपिक सुनील शर्मा ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। 
 
उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों को अभी पहली डोज लगी है,उन सभी विद्यार्थियों को 28 दिन के बाद दूसरी डोज लगेगी।  इस अवसर पर सेवादार संतराम शर्मा , जगपाल ठाकुर एवं टीका लगवाने के लिए आए सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।