यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 21-01-2022
युद्धपोत आईएनएस रणवीर हादसे में शहीद हमीरपुर के जांबाज सुरेंद्र ढटवालिया की पार्थिव देह शुक्रवार को पैतृक गांव पहुंची। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। शहीद को उनकी बेटी ने मुखाग्नि दी।
भारतीय नौसेना में एमसीपीओ रैंक के अधिकारी सुरेंद्र ढटवालिया मंगलवार को मुंबई के नजदीक युद्धपोत आईएनएस में हुए विस्फोट में शहीद हुए नौसेना के तीन जवानों में शामिल थे। सुरेंद्र ढटवालिया जिला हमीरपुर के उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत सठवीं के रहने वाले थे।
शहीद सुरेंद्र ढटवालिया अपने पीछे माता केहरो देवी , पत्नी नीलम कुमारी और दो बेटियां अंशिका तथा काजल को छोड़ गए। स्थानीय विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने उन्हें इस दौरान श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिला प्रशासन की तरफ से एडीएम हमीरपुर जितेंद्र सांजटा और एसपी हमीरपुर विजय सकलानी, एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा मौजूद रहे। गौरतलब है कि मंगलवार को युद्धपोत आईएनएस में हुए विस्फोट में तीन जवानों की मौत हो गई थी। इनमें सुरेंद्र ढटवालिया भी एक थे।