यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ 24-11-2021
किन्नौर जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ में आयोजित आजादी के 75वें अमृत महोत्सव व हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व स्वर्णिम जयंती वर्ष पर आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय जनजातीय नृत्य एवं क्राफ्ट मेले का आयोजन जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में 20 नवम्बर से 24 नवम्बर तक आयोजित किया गया जिसका आज समापन हुआ है।
राज्य स्तरीय क्राफ्ट मेले में प्रदेश के विभिन्न जनजातीय क्षेत्र से जनजातीय समुदाय के लोगों ने शिरकत की और मेले में प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र के लोगों में अपने अपने पारंपरिक वेशभूषा, खानपान के स्टॉल लगाए जिसमें सभी जनजातीय क्षेत्रों के विशेष प्रकार के वेशभूषा व खानपान का पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों ने आनन्द लिया है।
वही क्राफ्ट मेले के समापन अवसर पर डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि भारत सरकार के सहयोग से जिला के रिकांगपिओ में राज्यस्तरीय क्राफ्ट मेले का आयोजन किया गया। जिसका आज समापन समारोह था।
उन्होंने कहा कि पांच दिनों से चले हुए इस मेले में प्रदेश के सभी जनजातीय क्षेत्रो ने भाग लिया उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन को भविष्य में मौसम के अनुकूल करवाया जाएगा ताकि बाहरी क्षेत्रो से लोग इस मेले में शिरकत करें और इस मेले में जनजातीय क्षेत्र के व्यापार को भी बढ़ावा मिले।