राज्यपाल ने नालागढ़ के निर्माणाधीन ब्लड बैंक का किया दौरा
राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर नेसोलन जिला के अंतर्गत नालागढ़ में निर्माणाधीन ब्लड बैंक का दौरा किया और कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने इसे शीघ्र जनता को समर्पित करने के निर्देश दिए
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 04-06-2022
राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर नेसोलन जिला के अंतर्गत नालागढ़ में निर्माणाधीन ब्लड बैंक का दौरा किया और कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने इसे शीघ्र जनता को समर्पित करने के निर्देश दिए। स्टॉफ सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुभाशीष पंडा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
इसके पश्चात, राज्यपाल ने कोविड-19 मेकशिफ्ट हॉस्पिटल, नालागढ़ में आयोजित कार्यक्रम में ब्लड बैंक के लिए योगदान देने वाले दानी सज्जनों और कोरोना काल में बहुमूल्य सहयोग देने के लिए महेंद्र टंडन, एलिन प्राइवेट लिमिटेड, टोर्रेट फार्मा, ई.पी.एल. लिमिटिड तथा के. डी. जस्सल को सम्मानित किया।
बाद में, लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मानव सेवा का जो कार्य इन लोगों ने किया है उसके लिए प्रदेशवासी इनके कृतज्ञ हैं क्योंकि उन्होंने मानव सेवा का उत्कृष्ट कार्य किया है। मानव सेवा की भावना जिस व्यक्ति में होती है वह ऐसे कार्यों में सामने आ जाते हैं।
राजेन्द्र आर्लेकर ने कहा कि मानव सेवा से पीछे नहीं हटना चाहिए। समाज में ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो धन का सही उपयोग करना जानते हैं। उन्होंने कहा कि यह सोच कर कार्य किया जाना चाहिए कि ईश्वर ने आप को समाज सेवा के लिए चुना है।
राज्यपाल ने कोविड के खतरों से अभी भी सावधान रहने को कहा तथा मास्क पहनने, स्वच्छता का ध्यान रखने और सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी का ध्यान रखने का परामर्श दिया।
सोलन की उपायुक्त कृतिका कुलहरी, पुलिस अधीक्षक मोहित चावला, पंचायतों के प्रतिनिधि, जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।