यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 28-01-2021
राजकीय आदर्श बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लालपानी जिला शिमला मे चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना गणतंत्र दिवस परेड शिविर का समापन हो गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ के कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक राम भज शर्मा ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवी तनु ठाकुर ने बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड के बीच 73 वें गणतंत्र दिवस परेड शिविर पर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर महामहिम राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को सलामी दी।
राजकीय आदर्श बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाल पानी जिला शिमला में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना गणतंत्र दिवस परेड शिविर के समापन समारोह की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश डॉक्टर हरीश अवस्थी ने की, जबकि समारोह के मुख्य अतिथि रमेश सूद (समाजसेवी) रहे। उन्होंने प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लालपानी रामकृष्ण मारकंडे तथा उनके संपूर्ण स्टाफ सदस्यों का उचित प्रबंध के लिए आभार प्रकट किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामगोपाल शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से शिविर की जानकारी हासिल की और सफल आयोजन के लिए राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर, विद्यालय प्रशासन एवं सभी मास्टर ट्रेनर को बधाई दी। अंत में मुख्य अतिथि द्वारा गणतंत्र दिवस परेड शिविर -2022 में भाग ले रहे सभी स्वयंसेवकों को स्मृति चिन्ह, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
स्वयंसेवकों के साथ साथ शिविर में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पर्यवेक्षक मुल्ख राज शर्मा, मुख्य चयनकर्ता दिले राम चौहान, मास्टर ट्रेनर शशि पाल राणा, राम भज शर्मा, डीआर भट्टी, मुकेश सिलारिया नीलम वर्मा, कैंप कमांडर आशा रानी, सह समन्वयक ललिता कुमारी, सरोज गौतम, स्थानीय विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी गुरबचन सिंह, पूर्व स्वयंसेवक मोहित को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।