राज्यस्तरीय मास्टर्स गेम्स के लिए सजने लगा नौणी यूनिवर्सिटी का मैदान

20 व 21 नवंबर को होगी प्रतियोगिता, प्रदेशभर के खिलाड़ी लेंगे  विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा

राज्यस्तरीय मास्टर्स गेम्स के लिए सजने लगा नौणी यूनिवर्सिटी का मैदान

20 व 21 नवंबर को होगी प्रतियोगिता, प्रदेशभर के खिलाड़ी लेंगे  विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा


यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  18-11-2021


 राज्यस्तरीय मास्टर्स गेम्स प्रतियोगिता  के लिए नौणी यूनिवर्सिटी परिसर का खेल मैदान सजने लगा है।

मास्टर्स  गेम्स की टेक्निकल टीम 18 नवंबर से खेल मैदान को तैयार करने के लिए जुट गई है। टेक्निकल टीम में जिला युवा एवं खेल विभाग की एथलेटिक्स कोच ज्योति पठानिया, डीपीई हेम कुमार शर्मा, केवल राम, मोहन लाल, संतोष कुमार, मनोहर, रजनीश कौशिक के अलावा नौणी यूनिवर्सिटी के खेल अधिकारी चंद्रमोहन ने खेल मैदान को तैयार किया।

इस मौके पर मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष विनोद कुमार, प्रेस सचिव मनोज कुमार, बक्शी चंद जसवाल समेत  अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि नौणी यूनिवर्सिटी के खेल मैदान में 20 व 21 नवंबर को होगी।

उन्होंने कहा कि 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के करीब 300  महिला व पुरुष खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि डीसी सोलन  कृतिका कुल्हारी ओपनिंग सेरेमनी की चीफ गेस्ट होंगी, जबकि 21 को क्लोजिंग सेरेमनी में नौणी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. परविंदर कौशल मुख्यातिथि होंगे। 

विनोद कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में बैडमिंटन (पुरुष व महिला वर्ग), फुटबॉल (7 ए साइड पुरुष वर्ग), टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग (पुरुष वर्ग), वॉलीबॉल (पुरुष व महिला वर्ग), एथलेटिक्स (पुरुष व महिला वर्ग), हॉकी 7 ए साइड (पुरूष व महिला वर्ग), हैंडबॉल (पुरुष व महिला वर्ग), बास्केटबॉल (पुरुष व महिला वर्ग) व कबड्डी (पुरुष व महिला वर्ग) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 

मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन सोलन के प्रधान हेमकुमार शर्मा (शम्मी) ने सभी से आग्रह किया है कि इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक खिलाड़ी भाग लें। उन्होंने कहा कि यहां कुशल तकनीकी एक्सपर्ट की देखरेख में यह प्रतियोगिताएं हो रही है।