रोटरी क्लब और जियोन लाइफ साइंसज की पहल : जरूरतमंद लोगों को मिलेगी ऑक्सीजन की सुविधा
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 25-05-2021
जिले में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। रोजाना कोरोना संक्रमित आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं तो वही ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों को जान भी गंवानी पड़ी है। जिसको लेकर अब जियोन लाइफ साइंसज ने एक नई पहल शुरू की है।
दरअसल इलेक्ट्रॉनिक कॉन्सेंट्रेटर की सहायता से जरूरतमंद लोगों को सुविधाएं पहुंचाई जाएगी। जियोन लाइफ साइंसेज के मालिक सुरेश गर्ग और रानी गर्ग ने बताया कि इस भयंकर कोरोना महामारी के मुश्किल वक्त में जन कल्याण की सेवा हेतु तीन ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर पहले ही पांवटा साहिब सिविल अस्पताल को दान किये हैं।
आज रोटरी क्लब और जिओन लाइफ साइंस की साझी मुहिम द्वारा 2 इलेक्ट्रॉनिक कॉन्सेंट्रेटर जरूरतमंद लोगों के लिए तैयार किए गए हैं। इस दौरान रोटेरियन अरविंद सिंह मारवाह ने बताया एक छोटा सा प्रयास जो ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर सुरेश गर्ग और रानी गर्ग का सहयोग से हमने किया था।
हम लोग तीन चार पेशेंट को देते हैं और उसका फायदा ले रहे हैं और वह ठीक भी हुए हैं कोई भी व्यक्ति जरूरतमंद है। उसको यह ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर 2 से 7 दिनों के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। यूज़ करके उसके बाद वह वापस कर देगा ताकि हम किसी और को उपलब्ध करवा सकें।
उन्होंने बताया कि इसकी पब्लिक सिटी फेसबुक व्हाट्सएप बाजार में वह हॉस्पिटल में बैनर बाजार में लगाए हैं जिसको जरूरत होगी डॉक्टर संपर्क कर सकते हैं रोटी क्लब के मेंबर को मिल सकते हैं
गौरतलब है कि ज़ियोन लाइफ साइंसेज सदैव प्रदेश के लोकहित कार्यों में पूर्व में भी सहयोग करती रही है। इस दौरान विनोद शर्मा ने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोरोना महामारी को देखते हुए सुरेश गर्ग द्वारा सिविल अस्पताल पांवटा साहिब को देने का निर्णय लिया था जो कि एक पहले ही दिया जा चुका हैं।
रोटरी क्लब के माध्यम दो और ज़ियोन लाइफ साइंसेज सदैव प्रदेश के लोकहित कार्यों में पूर्व में भी सहयोग करती रही है।
इससे पूर्व सुरेश गर्ग ने पांवटा साहिब के गीता भवन में जिले के मरीजों की साथ आने वाले रिश्तेदारों के ठहरने की लिए कुछ कमरों के निर्माण हेतु 10 लाख रूपए की निर्माण सामग्री भी प्रदान की थी।
इसके अलावा एक निशुल्क क्लिनिक भी जियोन के कैंपस में चलाया जाता है तथा शमशान घाट के रख रखाव व सौंदर्गीकरण की लिए भी समय समय पर सहयोग किया जाता है।