रुन नदी पर 5 करोड़ 50 लाख करोड़ से बनेगा डैम, डॉ बिंदल ने किया भूमि पूजन 

विधायक डॉ राजीव बिंदल ने आज नाहन विधानसभा क्षेत्र के कोला वालाभूड़ को करोड़ो की सौगात ही दी। विधायक राजीव बिंदल ने कोला वालाभूड़ में आईटीआई भवन का शिलान्यास व क्षेत्र की रुन नदी पर बनने जा रहे डैम का भूमि पूजन

रुन नदी पर 5 करोड़ 50 लाख करोड़ से बनेगा डैम, डॉ बिंदल ने किया भूमि पूजन 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    10-06-2022

विधायक डॉ राजीव बिंदल ने आज नाहन विधानसभा क्षेत्र के कोला वालाभूड़ को करोड़ो की सौगात ही दी। विधायक राजीव बिंदल ने कोला वालाभूड़ में आईटीआई भवन का शिलान्यास व क्षेत्र की रुन नदी पर बनने जा रहे डैम का भूमि पूजन भी किया।

मीडिया से बात करते हुए विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि रुन नदी पर बनने जा रहे डैम पर करीब ₹5 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएंगी इससे इस क्षेत्र की करीब 5 हजार बीघा भूमि को सिंचित करने की सुविधा उपलब्ध होंगी। 

उन्होंने कहा कि डैम निर्माण को उन्होंने अपने विधायक को प्राथमिकता में डाला था और नाबार्ड के तहत अब इसके निर्माण को धनराशि प्राप्त हुई है। विधायक बिंदल ने कहा कि कोलावाला भूड़ में बनने जा रही आईटीआई के भवन निर्माण पर ₹6 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। 

उन्होंने  कहा कि पहले नाहन विधानसभा क्षेत्र में एकमात्र जिला मुख्यालय नाहन में आईटीआई हुआ करती थी मगर अब कोला वालाभूड़ में एक और आईटीआई सरकार ने खोली है जिसका आने वाले समय में बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले एक से डेढ़ साल के भीतर इस भवन का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।