रामपुर में जनरल स्टोर में लगी भीषण आग , करोड़ों के नुकसान का अनुमान
हिमाचल प्रदेश शिमला जिले के रामपुर में बुधवार तड़के एक जनरल स्टोर में भीषण आग लग गई। सैंज से लगभग पांच किलोमीटर दूर गांव बिथल के चौहान जनरल स्टोर में लगी आग में करोड़ों का नुकसान का अनुमान है। भवन के ऊपर से उठती हुई आग की लपटों को देखकर लोग सहम उठे
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-02-2023
हिमाचल प्रदेश शिमला जिले के रामपुर में बुधवार तड़के एक जनरल स्टोर में भीषण आग लग गई। सैंज से लगभग पांच किलोमीटर दूर गांव बिथल के चौहान जनरल स्टोर में लगी आग में करोड़ों का नुकसान का अनुमान है। भवन के ऊपर से उठती हुई आग की लपटों को देखकर लोग सहम उठे। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे। जानकारी के अनुसार आग बुधवार सुबह करीब पांच बजे लगी। सूचना मिलते ही रामपुर से अग्निशमन की टीम मौके पर रवाना हुई। जो आग को बुझाती रही।
आग की लपटें देखकर आस-पास के लोग अपने मोबाइल के कैमरे से दहशत भरा मंजर कैद करते दिखे। बताया जा रहा है कि चौहान जनरल स्टोर पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गया। जिसमें करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस थाना कुमारसैन से मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे पांच बिथल स्थित चौहान हार्डवेयर की तीन फार्मों में बुधवार सुबह करीब चार बजे फर्म की सातवें मंजिल में रखे फोम में आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने टिंबर फैक्ट्री, फोम, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक और पेंट सहित अन्य सामग्री को अपनी चपेट में ले लिया।
सुबह करीब साढ़े पांच बजे आग की सूचना अग्निशमन विभाग रामपुर और कुमारसैन पुलिस थाना को दी गई। इसके बाद रामपुर, आनी और कुमारसैन से दमकल वाहन, झाकड़ी और रामपुर परियोजना के सीआईएसएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर सुबह 8:00 बजे काबू पाया गया, लेकिन तब तक तीनों फर्मों में रखी सामग्री पूरी तरह से आग की चपेट में आने से राख के ढेर में तबदील हो गई। सुबह 11:00 बजे एक बार फिर पेंट और लकड़ी में आग भड़की और आग ने फिर से भयानक रूप धारण कर दिया। इसके बाद राहत दल फिर से आग बुझाने में जुट गया।
तहसीलदार कुमारसैन रमेश राणा ने भी दोपहर घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रशासन का दल नुकसान का आकलन करने में जुटा है। थाना प्रभारी कुमारसैन विलोचन नेगी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल, एनडीआरएफ और प्रशासन का दल राहत एवं बचाव कार्य कर रहा है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।