रिया स्कूल कैप्टन और पलाशा वाइस कैप्टन बनी , सोलन पब्लिक स्कूल में हुआ शपथ समारोह

सोलन पब्लिक स्कूल में शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें रिया स्कूल कैप्टन और पलाशा वाइस कैप्टन बनी

रिया स्कूल कैप्टन और पलाशा वाइस कैप्टन बनी , सोलन पब्लिक स्कूल में हुआ शपथ समारोह

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  17-09-2022

सोलन पब्लिक स्कूल में शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें रिया स्कूल कैप्टन और पलाशा वाइस कैप्टन बनी। इस मौके पर स्कूल  कैबिनेट का चुनाव भी किया गया। इस मौके पर सोलन के समाजसेवी डॉ. एम.एम कौशल ने  बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। 
 
 
सोलन पब्लिक स्कूल की एमडी प्रीती कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल अवन्तिका शर्मा ने द्वारा नई कैबिनेट को विधिवत शपथ दिलाई गई। सोलन पब्लिक स्कूल की कैबिनेट में जमा दो की छात्रा रिया ठाकुर को स्कूल कप्तान व पलाशा शर्मा को उप कप्तान के रूप में शपथ दिलाई गई। जमा दो से चिराग ठाकुर को स्पोर्ट्स कैप्टन , जमा एक से सुधीर कुमार को अनुशासन प्रभारी के रूप में शपथ दिलाई गई। 
 
 
अग्नि सदन से कप्तान मेहताब संधू , आकाश  सदन से कप्तान सुदीक्षा डोगरा , पृथ्वी  सदन से कप्तान एंजेल ठाकुर और वायु सदन से आयन दत्ता ने कप्तान के रूप में शपथ ली। इस  मौके पर मुख्यातिथि डॉ. एमएम कौशल, एमडी प्रीती कुमार व प्रिंसिपल अवंतिका  शर्मा ने बच्चों को पद पट्टिकाएं एवं बैच लगाए। मुख्य अतिथि डॉ. एमएम कौशल ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि आप अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। 
 
 
एमडी प्रीती कुमार ने सभी छात्रों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अनुशासन का होना बेहद अनिवार्य है। सोलन पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल  अवंतिका शर्मा ने कहा कि आत्म विश्वास , कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। राष्ट्रीय गान और भारत माता की जयकार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।