रवि दहिया ने फाइनल में बनाई जगह, मेडल भी किया पक्का
न्यूज़ एजेंसी - टोक्यो 04-08-2021
टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय पहलवान रवि दहिया ने 57 किग्रा भार वर्ग में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए एक मेडल पक्का कर दिया है।
कुश्ती के सेमीफाइनल मुकाबले 2.45 पर शुरू होंगे। भारत के रवि दहिया और दीपक पूनिया कुश्ती के सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं। रवि दहिया 57 किलोग्राम इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं, जबकि दीपक पूनिया 86 किलोग्राम कैटेगरी में. मेडल पक्का करने के लिए इन खिलाड़ियों को सेमीफाइनल मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी।
भारतीय महिला हॉकी टीम दोपहर 3.30 बजे अर्जेंटीना के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी। इससे पहले कभी भी भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक का सेमीफाइनल मुकाबला नहीं खेला है। मेडल पक्का करने के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम को अभी कम से कम एक मैच और जीतना होगा।