रविवार को टीकाकरण के लिए घर-घर दस्तक देंगी 186 टीमें

उपायुक्त ने जिलावासियों से की शत-प्रतिशत टीकाकरण की अपील

रविवार को टीकाकरण के लिए घर-घर दस्तक देंगी 186 टीमें
उपायुक्त ने जिलावासियों से की शत-प्रतिशत टीकाकरण की अपील

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  26-11-2021
 
 जिला में कोरोना रोधी वैक्सीनेशन का अभियान जोरों पर है। इस माह के अंत तक 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उपायुक्त देव श्वेता बनिक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

  उपायुक्त ने बताया कि जिला में दूसरी डोज से छूटे सभी लोगों को कवर करने के लिए रविवार को विशेष टीकाकरण दिवस मनाया जाएगा और इसके लिए विशेष रूप से 186 मोबाइल टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर टीकाकरण से वंचित लोगों को टीके लगाएंगी।
 
उपायुक्त ने बताया कि जिला में अधिकांश लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। लेकिन, किन्हीं कारणों से छूटे लोगों का पता लगाने और उनका मौके पर ही टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए रविवार को विशेष टीकाकरण दिवस मनाया जाएगा।
 
इस दिन मोबाइल टीमें लोगों के घरों में जाकर टीका लगाएंगी। उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल टीमों के साथ अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है, ताकि इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सके।  
 
उपायुक्त ने सभी जिला वासियों से अपील की है कि वे अपने घर-परिवार और आस-पड़ोस में सभी का टीकाकरण सुनिश्चित करें तथा छूटे लोगों की जानकारी तुरंत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दें, ताकि शत-प्रतिशत लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा सके।
 
उपायुक्त ने पंचायत जनप्रतिनिधियों, महिला मंडल, युवक मंडल और अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भी सहयोग करने की अपील की है।  

  उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि रविवार को टीकाकरण दिवस में मोबाइल टीमों के अलावा मेडिकल कॉलेज अस्पताल हमीरपुर, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी भरेड़ी, नागरिक अस्पताल नादौन, नागरिक अस्पताल बड़सर, पीएचसी जाहू, सीएचसी गलोड़, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, पीएचसी कुठेड़ा, कोट और उहल के टीकाकरण केंद्रों पर भी वैक्सीन लगाई जाएगी।