राशन डिपो में घटिया आटे की सप्लाई पर कांग्रेस के विधायक रामलाल ठाकुर ने खोला मोर्चा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-05-2021
श्रीनयनादेवी विधानसभा क्षेत्र की तरसूह पंचायत जो पंजाब की सीमा के साथ सटी है, के राशन डिपो में घटिया आटे की सप्लाई पर कांग्रेस के विधायक रामलाल ठाकुर ने मोर्चा खोला है। उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर को एक पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है।
वहीं कोरोना वैक्सीन को लेकर भी कुछ सुझाव अपने पत्र में दिए हैं। राम लाल ठाकुर ने कहा कि वहां आटे की बोरियों में कीड़े निकले। इस मामले में सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कोरोना की रोकथाम के लिए चल रहे अभियान को लेकर भी अपने सुझाव दिए है।
रामलाल ठाकुर ने कहा कि 18 से 44 साल आयुवर्ग के लिए वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन उपमंडल स्तर पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो दुकानें इस कोरोना कफ्र्यू में नहीं खोली गई हैं, उनको भी 30 मई के बाद खोला जाए, ताकि उन लोगों का भी रोजगार चल सके।