राष्ट्रीय कृमि दिवस पर बच्चों को दी जाएंगी एल्बेंडाजोल की खुराक
आगामी 26 मई को सिरमौर जिला में राष्ट्रीय कृमि दिवस पर सभी सरकारी - निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी जाएंगी
स्वास्थ्य विभाग ने नाहन में आशा वर्कर को दी ट्रेनिंग
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 15-05-2022
आगामी 26 मई को सिरमौर जिला में राष्ट्रीय कृमि दिवस पर सभी सरकारी - निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी जाएंगी। इसी कड़ी में आज नाहन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा कार्यकर्ताओं के लिए एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया।
मीडिया से बात करते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीषा अग्रवाल ने बताया कि 26 मई को सभी स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को अल्बेंडाजोल की खुराक दी जाएगी जिसके लिए विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है इस विशेष कार्य के लिए आशा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है।
उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों से यह आह्वान किया जा रहा है कि 26 मई को सभी बच्चों का स्कूल पहुंचना सुनिश्चित किया जाए। बीएमओ ने यह भी कहा कि यदि कोई बच्चा 26 मई को एल्बेंडाजोल की खुराक से वंचित रह जाता है तो उसे 30 मई को यह खुराक दी जाएंगी।