राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड के लिए पंचायतों की चयन प्रक्रिया शुरू , पंचायत , ब्लाक व जिला स्तर तक बनाई गई कमेटी

सिरमौर जिला में राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड के लिए पंचायतों की चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है डीसी के निर्देशों पर जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है  राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड के लिए  सरकार ने मानदंड तय किए हैं

राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड के लिए पंचायतों की चयन प्रक्रिया शुरू , पंचायत , ब्लाक व जिला स्तर तक बनाई गई कमेटी

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  17-01-2023
 
सिरमौर जिला में राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड के लिए पंचायतों की चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है डीसी के निर्देशों पर जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है  राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड के लिए  सरकार ने मानदंड तय किए हैं और उन्हीं के अनुरूप पंचायतों का चयन जिला पंचायत उपलब्धि मूल्यांकन समिति द्वारा किया जाएगा।
 
डीसी सिरमौर आर. के. गौतम ने बताया कि  पंचायत अवार्ड से सम्बन्धित हाल में एक बैठक भी हुई थी और जिसमें पंचायतों के चयन के लिए कमेटी का गठन किया है  उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड के लिए सरकार ने मानदंड तय किए हैं और उन्हीं के अनुरूप पंचायतों का चयन जिला पंचायत उपलब्धि मूल्यांकन समिति द्वारा किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड के लिए 9 थीम तय किए गए है इनमें गरीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य शिशु मैत्री, पेयजल, स्वच्छता एवं हरित, आत्मनिर्भरता, बुनियादी ढांचा, सुशासित पंचायत,  सामाजिक सुरक्षा, महिला मैत्री जैसे प्रमुख विषयों के आधार पर अंकों का आवंटन किया जाएगा।
 
थीम के अनुरूप ही अवार्ड के लिए एसेसमेंट की जाएगी। जिला स्तरीय समिति प्रत्येक थीम के आधार पर जिला में तीन टाप रैंकिंग के पंचायतों और स्थानीय निकायों का चयन करेगी जिन्हें खंड स्तरीय समिति द्वारा नामित किया जाएगा। जिला स्तरीय समिति फील्ड स्तर पर जाकर तीनों टाप रैंकिंग पंचायतों की रिपोर्ट का मूल्यांकन करेगी जिन्हें राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड प्रदान किया जाएगा।