राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन, गीत, वीडियो और पोस्टर डिजाइन में होगी प्रतियोगिताएँ

मण्डलीय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पांवटा साहिब की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संदर्भ में आज उप मंडल अधिकारी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन, गीत, वीडियो और पोस्टर डिजाइन में होगी प्रतियोगिताएँ

अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  04-03-2022
 
मण्डलीय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पांवटा साहिब की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संदर्भ में आज उप मंडल अधिकारी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मतदाता को जागरूक करने के सम्बन्ध में चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि हर मतदाता को उसके मतदान के लिए जागरूक किया जाए तथा मतदान से सम्बन्धित जानकारी भी उन्हें उपलब्ध करवाई जा सके।
 
जिसके मद्देनजर मतदाता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन, गीत, वीडियो और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है जिनको पन्द्रह शैक्षणिक संस्थानों में बाँटा गया है, उन्हें निर्देश दिए गए है कि वह प्रत्येक शैक्षणिक संस्थान में जाकर इन प्रतिभागियों  में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करे।