राहत : अब पूरी क्षमता के साथ शुरू होंगी घरेलू उड़ानें जानिए कब से......
कोविड-19 संकट के बाद डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर लगे बैन का लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 12-10-2021
कोविड-19 संकट के बाद डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर लगे बैन का लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। नागरिक विमानन मंत्रालय के अनुसार 18 अक्टूबर से घरेलू व्यावसायिक उड़ानों में यात्रियों की क्षमता को लेकर लागू पाबंदियां हटा ली जाएंगी।
इससे उड़ानों का संचालन पूरी क्षमता से किया जा सकेगा। सितंबर में सरकार ने घरेलू उड़ानों की यात्री क्षमता 72.5 फीसदी से बढ़ाकर 85 फीसदी कर दी थी। अब अगले सोमवार से शत प्रतिशत क्षमता के साथ देश में उड़ानों का संचालन किया जा सकेगा।
एयर लाइंस व एयरपोर्ट आपरेटरों से यह भी कहा है कि वे कोविड-19 को फैलने से रोकने के उपाय सुनिश्चित करें और यात्रा के दौरान कोविड अनुकूल व्यवहार का कठोरता से पालन कराएं।