राहत : वन्य प्राणी विंग डीसी दफ्तर के पास दबोचा ‘ब्लैकमेलर’ बंदर, पढ़ें पूरा मामला

राहत : वन्य प्राणी विंग डीसी दफ्तर के पास दबोचा ‘ब्लैकमेलर’ बंदर, पढ़ें पूरा मामला
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  30-03-2021
 
हिमाचल प्रदेश वन विभाग के वन्यजीव विंग ने एक ऐसे बंदर को पकड़ा है, जो आए दिन लोगों को ब्लैकमेल करता था। यह बात अटपटी लगेगी, लेकिन सच है। शातिर बंदर आए दिन सैलानियों और स्थानीय लोगों के चश्मे छीनकर ले जाता था। जब कोई उसे खाने-पीने का सामान देता था, तभी लौटाता था।
 
खैर, अब इस उत्पाती बंदर को विभाग ने पकड़ लिया है। इससे लोगों को राहत मिलेगी। यह बंदर उपायुक्त कार्यालय के पास डेरा जमाए हुए था। यहां से गुजरने वाले लोगों के कंधे पर चढ़ जाता और चश्मा उतारकर भाग जाता। जब तक इसे खाने-पीने की चीजें न दी जाती, यह तब तक चश्मा नहीं छोड़ता था। लोगों ने वन्य जीव विभाग को इसकी शिकायत की।
 
रेंज अफसर प्रमोद गुप्ता की अगुवाई वाली टीम जब मौके पर पहुंची तो इस बंदर को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कई घंटे तक कर्मचारी इसे आइसक्रीम से लेकर नमकीन, बिस्किट तक के पैकेट खाने के लिए देते रहे, लेकिन यह छत से नहीं उतरा।
 
अंत में विभाग ने ट्रेंक्यूलाइजर गन से इसे बेहोश कर पकड़ा। अब इसे टूटीकंडी स्थित चिड़ियाघर में रखा है। नसबंदी और कुछ दिन निगरानी के बाद इसे वापस छोड़ा जाएगा। वन्यजीव विभाग के डीएफओ कृष्ण कुमार ने बताया कि लोगों की शिकायत पर इसे पकड़ा है। वन्यजीव विभाग का मानना है कि यह बंदर जाखू मंदिर क्षेत्र से यहां पहुंचा था।