वी नीड फ़ूड , नॉट तंबाकू , माता पद्मावती नर्सिंग कालेज की छात्राओं ने दिया नशे से दूर रहने का संदेश
वी नीड फ़ूड , नॉट तंबाकू , माता पद्मावती नर्सिंग कालेज की छात्राओं ने दिया नशे से दूर रहने का संदेश
माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाहन की छात्राओं द्वारा डा. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में वी नीड फ़ूड नॉट तंबाकू नामक शीर्षक के तहत आयोजित किया गया कार्यक्रम में लघु नाटिका द्वारा उपस्थित जनसमूह को तंबाकू से होने वाले नुकसान
माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाहन की छात्राओं द्वारा डा. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में वी नीड फ़ूड नॉट तंबाकू नामक शीर्षक के तहत आयोजित किया गया कार्यक्रम में लघु नाटिका द्वारा उपस्थित जनसमूह को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया।
ज्ञात हो कि यह दिवस तंबाकू के नुकसान को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। छात्राओं द्वारा बताया गया कि तंबाकू की वजह से कैंसर , ब्रेन स्ट्रोक , सीओपीडी , फेफड़ों का कैंसर , लीवर कैंसर और डायबिटीज जैसी बीमारियां हो जाती हैं।
माता पद्मावती नर्सिंग कालेज की प्रधानाचार्य रिजी घिवरर्गीज वर्गीज ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन तंबाकू के सेवन से स्वास्थ्य जोखिम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस को बढ़ावा देता है।
सरकारों को ऐसी नीतियां लागू करने के लिए प्रोत्साहित करता है जो धूम्रपान व अन्य तंबाकू उत्पादों के उपयोग को कम करने में मदद करती है। कॉलेज के चेयरमैन अनिल जैन ने बताया कि कॉलेज 2011 से लगातार इस तरह के सामाजिक जागरूकता अभियान चला रहा है तथा आगे भी इस तरह की कोशिश जारी रहेंगे।