विक्रमादित्य सिंह की सुरेश भारद्वाज को नसीहत बोले , अपने गिरेबाज में झांके भाजपा नेता

प्रदेश के शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा पूर्व सीएम स्व वीरभद्र सिंह द्वारा सरकार रिपीट न करने के बयान पर विक्रमादित्य सिंह भड़क गए है और सुरेश भारद्वाज तथ्यों को जानने की नसीहत दी है ।

विक्रमादित्य सिंह की सुरेश भारद्वाज को नसीहत बोले , अपने गिरेबाज में झांके भाजपा नेता
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  01-02-2022

प्रदेश के शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा पूर्व सीएम स्व वीरभद्र सिंह द्वारा सरकार रिपीट न करने के बयान पर विक्रमादित्य सिंह भड़क गए है और सुरेश भारद्वाज तथ्यों को जानने की नसीहत दी है ।
 
कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वीरभद्र सरकार पर टिपण्णी करने से पहले उन्हें तथ्यों और आकड़ो को जानना चाहिए। वीरभद्र सरकार ने 1995 में पूर्ण  से सरकार बनाई उसके बाद 1998 में भी बहुमत मिला और उस समय कुछ अपने बेगाने हो गए और भाजपा ने जोड़तोड़ कर सरकार बनाई। 
 
वीरभद्र सिंह जो कद हिमाचल प्रदेश की राजनीति और विकास में योगदान रहा है उसका सर्टिफिकेट  सुरेश भारद्वाज से लेने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें अपनी चिंता करनी चाहिए , कहां वो अपनी सरकार को रिपीट होने के सपने देख रहे हैं। उप चुनावों में जुब्बल कोटखाई में प्रभारी थे वहां जमानत नहीं बचा पाए  और मात्र 2000 मत पड़े । जबकि भारद्वाज ने बड़े-बड़े भाषण दिए और उसके बावजूद भी भाजपा की जमानत जब्त हुई है
 
सुरेश भारद्वाज को अपने गिरेबान में झांकने की आवश्यकता है उनके सरकार और राजनीतिक जीवन के कुछ ही दिन शेष बचे हैं  उन्हें आराम करने की आवश्यकता है। इस सरकार के  चार-पांच  महीने रहे  और उसके बाद आराम करें। प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।