कछुवा गति से चल रहा कोविड टीकाकरण , विक्रमादित्य ने सरकार पर कसा तंज

कछुवा गति से चल रहा कोविड टीकाकरण , विक्रमादित्य ने सरकार पर कसा तंज

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  21-05-2021

शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश मे कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो पर चिंता जाहिर की है। राजधानी शिमला में पत्रकार वार्ता कर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयास नाकाफी हैं।

हिमाचल प्रदेश की संक्रमण दर देश भर में सबसे ज्यादा है।विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश सरकार से राज्य में टीकाकरण अभियान में तेजी लाने की भी मांग की है।

कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण व मौत के ममलो पर काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों को नाकाफी करार दिया है ।

उनका कहना है की इस महामारी के दौर से प्रदेश को उबरने के लिए वे प्रदेश सरकार का पूर्ण सहयोग करते हैं लेकिन विपक्ष के नाते सरकार को कमियों को उजागर करना भी उनकी जिम्मेदारी है। 

सरकार की लापरवाही का खामियाजा प्रदेश के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। प्रदेश में 18 से 44 वर्ष के युवाओं टीकाकरण भी धीमी गति से चल रहा है और पलक झपकते ही स्लॉट बुक हो रहे हैं। सरकार को टीकाकरण में तेजी लानी चाहिए।

इस दौरान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र शिमला ग्रामीण और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के अर्की विधानसभा क्षेत्र को सेनेटाइजर, मास्क, पीपीई किट और ऑक्सीजन मीटर भी चुने हुए प्रतिनिधियों के माध्यम से पंचायतों को भेजा ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके।