यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 06-06-2022
सियासत मे सत्ताधारी दल के नेता ही सुप्रीम होते हैं। इन्हीं नेताओं के हाथ भविष्य को तराशने की छेणी होती है, लेकिन जिन्हें जनता नकार चुकी है वह कैसे जनता के सिर माथे बिठाए जा सकते हैं। यदि यह जानना है तो जयराम सरकार के लैपटॉप वितरण समारोह की रूपरेखा को समझना जरूरी है। विधानसभा चुनावों मे हमीरपुर के जिन भाजपा नेताओं को लोगों ने नकार दिया वह अब मेधावी छात्रों को लैपटॉप बांटने जा रहे हैं।
सवाल यह है कि हारे नकारे नेता ही मेधावियों का असली सम्मान है? क्या भाजपा के नेता ही काबिल हैं ? दूसरे दलों के जिन नेताओं को विधानसभा मे लोगों ने भेजा वह इस काबिल ही नहीं कि मेधावियों को लैपटॉप बांट सकें ? सवाल व्यवस्था से भी है कि क्यों नेता ही काबिल हो जाते हैं और अन्य को नकारा समझ लिया जाता है ? छात्र अपनी मेहनत से मेरिट मे आए हैं। ऐसे मे उनकी मेहनत का सम्मान क्या इस रूप मे होना चाहिए कि हारे नेता ही उनको इनाम देँ।
मेधावी को अगर वह सम्मानित करे जिसने जीवन मे कोई मुकाम हासिल किया हो और अब बच्चों के लिए एक आदर्श पेश कर रहा हो तो क्या नेताओं की सियासत नहीं चमक पाएगी। हमीरपुर मे कुल पांच विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें से हमीरपुर और भोरंज मे भाजपा विधायक जीते हुए हैं जबकि बडसर से कांग्रेस के इंद्रदत्त लखनपाल , नादौन से सुखविंद्र सिंह सुक्खू तथा सुजानपुर से राजेंद्र राणा ने चुनाव जीता है। मेधावियों को अगर नेताओं ने ही लैपटॉप बाँटने हैं तो फिर जीते हुए विधायकों को यह मौका मिलना चाहिए था।
सुजानपुर में प्रेम कुमार धूमल को चुनावी धूल चटाई है। नादौन मे विजय अग्निहोत्री हारे हैं और बडसर मे बलदेव को लोगों ने नकार दिया था। ऐसे मे जिन लोगों ने इन भाजपा नेताओं को नकार दिया था वह मेधावियों को सम्मानित करने काबिल किस आधार पर हो गए। हमीरपुर उपनिदेशक उच्च शिक्षा बीडी शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों , कॉलेजों में पढ़ने वाले मेधावियों को लैपटॉप 8 जून को आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिला मंडी में लैपटॉप आवंटित करेंगे जबकि अन्य जिलों में वर्चुअल तौर पर इसी दिन कार्यक्रम होंगे।
उन्होंने बताया कि 2018-19 और 2019-20 के मेधावियों को लैपटॉप दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर में पांच विधानसभा क्षेत्रों के मेधावियों को लैपटॉप वितरित किए जाएंगे। भोरंज विधानसभा क्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोंरज, सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर, नादौन विधानसभा क्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नादौन, बड़सर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़सर के स्कूलों व कॉलेजों के मेधावियों को लैपटॉप वितरित होंगे।
उन्होंने बताया कि कॉलेज के मेधावी भी संबंधित विधानसभा क्षेत्र के चिन्हित स्थल पर पहुँच कर 8 जून को लैपटॉप प्राप्त कर सकेगें। उन्होंने बताया कि भोंरज में कमलेश कुमारी, सुजानपुर में प्रेम कुमार धूमल, हमीरपुर में नरेंद्र ठाकुर तथा बड़सर में बलदेव शर्मा व नादौन में विजय अग्निहोत्री बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम 8 जून को लगभग 10 बजे शुरू होगा। जिन मेधावी बच्चों को लैपटॉप मिलने है उनके पास वांछित सूचना फार्म पर भरी होनी चाहिए तथा फोटो सहित संबंधित पाठशाला से सत्यापित होना चाहिए।