वन विभाग की टीम ने घायल अवस्था में रेस्क्यू किया राज्य पक्षी जुजुराना
वन मंडल चंबा की सरा बीट से वन विभाग की टीम ने राज्य पक्षी जुजुराना को रेस्क्यू किया है। सरा बीट के वरिष्ठ वनरक्षक सुरेश धीमान व वनकर्मी कैलाशो गश्त पर थे। इसी दौरान बाज के हमले से बचता बचाता जुजुराना टीम के सामने आ गिरा
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 03-02-2022
वन मंडल चंबा की सरा बीट से वन विभाग की टीम ने राज्य पक्षी जुजुराना को रेस्क्यू किया है। सरा बीट के वरिष्ठ वनरक्षक सुरेश धीमान व वनकर्मी कैलाशो गश्त पर थे। इसी दौरान बाज के हमले से बचता बचाता जुजुराना टीम के सामने आ गिरा।
इस पर वन विभाग की टीम ने जुजुराना को कब्जे में ले लिया।बाद में जुजुराना को प्राथमिक उपचार के बाद मुख्यालय लाकर वन मंडल अधिकारी अमित शर्मा को सौंप दिया।
उधर वन मंडल अधिकारी चंबा अमित शर्मा ने बताया कि राज्य पक्षी जुजुराना को रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने बताया कि जुजुराना की हालत ठीक होने के चलते आज शाम को उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया जाएगा।