वर्ष भर ऑनलाइन कक्षाओं के बाद ऑफलाइन परीक्षाओं के खिलाफ अभिभावक मंच, सौंपा ज्ञापन

ऑनलाइन कक्षाओं व परीक्षाओं के मुद्दे को लेकर निजी स्कूलों के अभिभावकों का एक प्रतिनिधिमंडल छात्र अभिभावक मंच के बैनर तले उच्चतर शिक्षा निदेशक की गैर मौजूदगी के चलते एडिशनल डायरेक्टर ऑफ कॉलेज से मिला।

वर्ष भर ऑनलाइन कक्षाओं के बाद ऑफलाइन परीक्षाओं के खिलाफ अभिभावक मंच, सौंपा ज्ञापन
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  24-11-2021
 
ऑनलाइन कक्षाओं व परीक्षाओं के मुद्दे को लेकर निजी स्कूलों के अभिभावकों का एक प्रतिनिधिमंडल छात्र अभिभावक मंच के बैनर तले उच्चतर शिक्षा निदेशक की गैर मौजूदगी के चलते एडिशनल डायरेक्टर ऑफ कॉलेज से मिला।
 
अभिभावक मंच ने निजी स्कूलों पर शिक्षा विभाग के आदेशों के अवमानना का आरोप लगाया है। मंच का कहना है कि शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों को महज परीक्षाओं के लिए खोलना उचित नहीं है।
 
उनकी मांग है कि परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही होनी चाहिये। छात्र अभिभावक मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने बताया कि निजी स्कूल 13 नवम्बर को शिक्षा विभाग के द्वारा जारी अधिसूचना को लागू नहीं कर रहा है।
 
पूरे साल ऑनलाइन कक्षाएं होने के बावजूद अब परीक्षाओं के लिए बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच अन्य कई तरह के वायरल ठंड के मौसम में फैल रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम में बच्चों को ऑनलाइन पेपर के लिए स्कूल आने का दबाव बनाया जा रहा है जिसको लेकर अभिभावक मंच ने इस मामले को विभाग के सामने रखा है। मंच काफी समय से इसको लेकर आवाज उठा रहा है। आगे आंदोलन और तेज किया जाएगा।