वर्षो से नियमितीकरण की बाट जोह रहे पशुपालन विभाग के 23 जलवाहक......
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 30-08-2021
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के गृह जिला कुल्लू में शिक्षा विभाग तैनात जलवाहक नियमित करण के लिए दर दर की ठोकरे खा रहे है।
जलवाहकों ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के समक्ष कई बार अपने समस्याओं के समाधान की गुहार लगाई है।
ऐसे में 23 मार्च से 23 जलवाहक की नियमिकरण के लिए पशु पालन में स्थानातरण कर रिक्त पदों पर नियमतिकरण के आदेश दिए थे। लेकिन पशु पालन जलवाहकों को नियुक्ति नहीं दी।
जिससे जलवाहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला कुल्लू जलवाहक कम सेवादार कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमर सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग में पद खाली न होने पर जलवाह के नियमितीकरण के आदेश अन्य विभागों में हुए थे।
जिनमें से स्वास्थ्य, उद्यान, तकनीकी विभाग में जलवाहक को नियमित कर दिया गया है। परंतु जिन जलवाहकों के आदेश पशुपालन विभाग में हुए थे। उन्हें अभी तक नियमित नहीं किया गया है।
जलवाहक यूनियन जिला कुल्लू ने कई बार अपनी इस समस्या को लिखित और मौखिक तौर पर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री दे चुके हैं। उसके पश्चात भी जलवाहक पशुपालन विभाग में नियमित नहीं हो पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कुल्लू मनाली दौरे पर मुख्यमंत्री को जलवाहकों के नियमित करने के लिए आग्रह किया है। प्रदेश सरकार जल्द कुल्लू जिला के 23 जलवाहकों को नियमित करें।