वंशिका मिस और वंश चुने मिस्टर फेयरवेल अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में हुआ आयोजन
एस्कूल के चेयरमैन अनिल जैन ने की बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 06-03-2022
सिरमौर जिला के नाहन स्थित प्रदेश के जाने माने स्कूलों में शुमार अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के जमा एक कक्षा के छात्रों ने जमा दो कक्षा के छात्रों के सम्मान में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन अनिल जैन उपस्थित हुए। इस अवसर पर उन्होंने जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों को निकट भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा कहा कि स्कूल के लिए यह खुशी और दुख का अवसर है।
उन्होंने कहा कि दुख इस बात का है कि स्कूल के विद्यार्थियों का एक बैच स्कूल से जा रहा है , जबकि खुशी इस बात की है कि अब जमा दो कक्षा के विद्यार्थी अपने भविष्य के नए पड़ाव में कदम रख रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने स्कूल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन के बाद जमा एक व दो कक्षा के छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गई आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से किया गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन अनिल जैन ने कहा कि गत दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण किसी भी प्रकार के आयोजन नहीं किए जा रहे थे।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान कोरोना नियमों का पालन किया गया। फेयरवेल पार्टी के दौरान कॉमर्स व विज्ञान संकाय के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में वंश व वंशिका को मिस्टर व मिस फेयरवेल चुना गया। इसके अलावा विनीत व दिव्यांशी को मिस व मिस्टर कैरिजमेटिक जबकि पार्थ व इशिता को मिस व मिस्टर एआईएस चुना गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बोर्ड की परीक्षाओं में विद्यार्थी पूरी तरह से तैयार रहें तथा अपनी तैयारियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।
उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन में इस वर्ष से नर्सरी से पांचवीं तक की कक्षाएं भी आरंभ की जा रही हैं। इस अवसर पर माता पदमावती एजुकेशन सोसायटी के सचिव सचिन जैन ने भी विद्यार्थियों को निकट भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की उप.प्रधानाचार्य सपना सोलंकी व अन्य स्टाफ भी उपस्थित थे।