विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद 100 फीसदी वैक्सीनेशन में लाहौल-स्पीति हिमाचल में अव्वल
यंगवार्ता न्यूज़ - लाहौल स्पीति 27-06-2021
होमाचल प्रदेश का जिला लाहौल-स्पीति विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद कोविड वैक्सीनेशन अभियान में पूरे हिमाचल प्रदेश में अव्वल बना है।
लाहौल-स्पीति प्रदेश का ऐसा पहला जिला बन गया, जहां 18 वर्ष से ऊपर के 100 फीसदी लोगों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लग चुका है।
जनसंख्या के लिहाज से लाहौल-स्पीति भले ही प्रदेश का सबसे छोटा जिला है, लेकिन यहां की भौगोलिक परिस्थितियों के बीच कोविड वैक्सीनेशन को अंजाम देना आसान नहीं रहा।
इंटरनेट की समस्या के कारण सरकार ने टीकाकरण के लिए घाटी में ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था शुरू की है। क्षेत्रफल के लिहाज से लाहौल-स्पीति हिमाचल का सबसे बड़ा जिला है, ऐसे में गांव-गांव में वैक्सीनेशन अभियान चुनौतीपूर्ण रहा।
32 हजार की आबादी वाले जिले में 18 साल से ऊपर के 19244 लोगों को पहली डोज लगाई गई। डीसी पंकज राय ने कहा कि जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रंजीत वैद्य ने कहा कि जल्द प्रवासी मजदूरों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी।