वास्तव में अनमोल है गिरिपार की बेटियां , महिला खिलाडियों के स्वागत पर बोले हर्षवर्धन चौहान 

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की बेटियां वास्तव में ही अनमोल है। गिरिपार की बेटियों ने बेटी है अनमोल के मायने सार्थक किए हैं

वास्तव में अनमोल है गिरिपार की बेटियां , महिला खिलाडियों के स्वागत पर बोले हर्षवर्धन चौहान 

 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  21-032022

 

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की बेटियां वास्तव में ही अनमोल है। गिरिपार की बेटियों ने बेटी है अनमोल के मायने सार्थक किए हैं। यह बात कफोटा में महिला कबड्डी टीम के स्वागत अवसर पर शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने कही। चौहान ने कहा कि हिमाचल की महिला टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी में गोल्ड मेडल जीता है जिसमें अधिकतर महिला खिलाड़ी शिलाई क्षेत्र की है। उन्होंने कहा की महिला खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे।

 

इस दौरान हर्षवर्धन चौहान ने सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन को दो लाख देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा की हिमाचल एक पहाड़ी क्षेत्र है जहां पर खेल मैदानों का अभाव रहता है। उन्होंने कहा की हिमाचल महिला कबड्डी टीम में शिलाई की आधा दर्जन बेटियां खेल रही है। जिससे पूरे क्षेत्र के लोगों को खुशी की बात है। सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कुलदीप राणा ने दो लाख रुपए देने पर विधायक हर्षवर्धन चौहान का आभार प्रकट किया है।