वाह रे घुमारवीं पुलिस , कोर्ट भेजे चालान में डाल दी एक साल पहले की तारीख
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 06-04-2021
हिमाचल प्रदेश की घुमारवीं पुलिस का नया कारनामा सामने आया है। बिना मास्क खड़े कॉलेज स्टूडेंट का चालान भुगतान के लिए कोर्ट भेजा, लेकिन इसमें तारीख एक साल पहले की डाल दी। युवक ने मौके पर चालान भरने से मना कर दिया था। मामला एक अप्रैल, 2021 का है।
पुलिस ने चालान के भुगतान की तारीख 17 अप्रैल, 2020 डाल दी है। हालांकि, पुलिस प्रशासन इसे महज लिपिकीय त्रुटि होने की बात कर रहा है। घुमारवीं पुलिस ने एक अप्रैल को कलरी कॉलेज के पास बिना मास्क खड़े एक युवक का चालान कर दिया।
युवक ने मौके पर चालान का भुगतान करने से मना कर दिया। इसके बाद उसे थाना लाया गया। यहां भी वह चालान न भरने की बात पर अड़ा रहा। इसके बाद पुलिस ने युवक का चालान कोर्ट भेज दिया। पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने कहा कि युवक को चालान भुगतने के लिए कोर्ट जाना है, क्योंकि यह मात्र लिपिकीय त्रुटि है।