शानन प्रोजेक्ट के जीर्णोद्धार और आधुनिक मशीनरी के लिए पंजाब सरकार ने जारी किए 200 करोड़

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर स्थित शानन प्रोजेक्ट में विद्युत उत्पादन को लेकर इसके कायाकल्प के लिए 200 करोड़ का बजट पंजाब राज्य विद्युत बोर्ड ने जारी किया है। 2024 की लीज अवधि समाप्त होने से पहले परियोजना की 2026 की प्रस्तावित योजनाओं के लिए इस बजट को स्वीकृति

शानन प्रोजेक्ट के जीर्णोद्धार और आधुनिक मशीनरी के लिए पंजाब सरकार ने जारी किए 200 करोड़

 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी   08-06-2023
 
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर स्थित शानन प्रोजेक्ट में विद्युत उत्पादन को लेकर इसके कायाकल्प के लिए 200 करोड़ का बजट पंजाब राज्य विद्युत बोर्ड ने जारी किया है। 2024 की लीज अवधि समाप्त होने से पहले परियोजना की 2026 की प्रस्तावित योजनाओं के लिए इस बजट को स्वीकृति मिली है। परियोजना प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार पावर हाउस के संपूर्ण जीर्णोद्धार के साथ आधुनिक मशीनरी भी स्थापित होगी। 
 
 
इससे विद्युत उत्पादन बढ़ेगा और पंजाब राज्य की आमदनी भी बढ़ेगी। बुधवार को 110 मेगावाट शानन प्रोजेक्ट के रेजीडेंट इंजीनियर सतीश कुमार ने बताया कि पावर हाउस के स्विचयार्ड और ट्रांसफार्मर के नवीनीकरण के लिए भी करोड़ों का बजट खर्च किया गया है। 2024 से 2026 की प्रस्तावित योेजनाओं के लिए दो सौ करोड़ के बजट खर्च करने की स्वीकृति परियोजना के उच्चाधिकारियों से मिली है। 
 
 
पंजाब राज्य विद्युत बोर्ड के अधीन 1932 के शानन प्रोजेक्ट में 1982 में 50 मेगावाट का यूनिट स्थापित हुआ था। इससे पहले यहां 15 मेगावाट के चार यूनिटों पर ही विद्युत उत्पादन होता था। 110 मेगावाट की विद्युत परियोजना में विद्युत उत्पादन बढ़ाने के लिए यह बजट जारी हुआ है। 
 
 
मौजूदा समय में एक घंटे में 110 मेगावाट बिजली पैदा करने वाली इस पन विद्युत परियोजना में हर माह 2600 मेगावाट विद्युत उत्पादन से सालाना तीन से चार सौ करोड़ की आमदनी पंजाब सरकार को हो रही है। शानन प्रोजेक्ट के एसई अजीत सिंह ने बताया कि पावर हाउस के जीर्णोद्धार के लिए पंजाब सरकार ने करोड़ों का बजट जारी किया है। इससे प्रस्तावित योजनाओं के तहत कायाकल्प का कार्य शुरू होगा। 
 
 
शानन प्रोजेक्ट को हिमाचल के अधीन लाने के लिए केंद्र सरकार ने भी कवायद शुरू कर दी है। स्थानीय विधायक प्रकाश राणा ने बताया कि 99 साल की लीज अवधि समाप्त होने के बाद यह प्रोजेक्ट हिमाचल के अधीन होगा। वह विधानसभा सत्र में भी इस मांग को उठा चुके हैं। केंद्र से शानन प्रोजेक्ट को हिमाचल के अधीन लाने के लिए वह प्रयत्नशील हैं।