शिमला के तीन उत्कृष्ट युवा क्लबों को नकद पुरस्कार देकर किया जाएगा सम्मानित
जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी राकेश धोरटा ने कहा कि शिमला जिले के तीन उत्कृष्ट युवा क्लबों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 24-11-2022
जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी राकेश धोरटा ने कहा कि शिमला जिले के तीन उत्कृष्ट युवा क्लबों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार राष्ट्रीय और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले क्लबों को दिए जाएंगे।
इसमें प्रथम 51000 का, दूसरा 31000 और तीसरा 21000 रुपये का पुरस्कार होगा। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 दिसंबर तय की है। पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले क्लबों में से तीन का चयन किया जाएगा। पात्रता के लिए युवा क्लब सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम में पंजीकृत होना चाहिए।
आवेदन से पहले 3 वर्ष पूर्व कार्यरत होना चाहिए, पुरस्कृत क्लबों को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा और प्रदेश में किए गए कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि पुरस्कार के निर्धारण में राष्ट्रीय विकास, राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक, सामाजिक उत्थान और जागरूकता आदि रचनात्मक कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी।
इस नकद पुरस्कार के लिए इच्छुक युवा क्लब जिला युवा सेवाएं एवं खेल कार्यालय शिमला में किसी भी कार्य दिवस पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए क्लब के पदाधिकारी सुबह 10 से 5 बजे के बीच कार्यालय के दूरभाष नंबर 0177-2803981 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी राकेश धोरटा ने विकास खंड रामपुर, ननखड़ी, रोहड़ू, छोहारा, जुब्बल और कोटखाई के स्वयं सेवियों से दो दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। कहा कि स्वयंसेवी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं या इसके समकक्ष रखी तथा आयु 31 दिसंबर 2022 को 28 वर्ष से कम होनी चाहिए।
ब्लॉक स्तर पर रखे जाने वाले स्वयंसेवी को 3000 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। आवेदक उसी विकास खंड का स्थायी निवासी होना चाहिए। इच्छुक प्रार्थी अपने आवेदन 2 दिसंबर तक जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के कार्यालय शिमला में जमा करवा सकते हैं।