शिमला के सरोग स्कूल में एनएसएस शिविर आरंभ
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोग में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर का वीरवार को प्रधानाचार्य बनवारी लाल ने विधिवत शुंभारंभ किया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 03-11-2022
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोग में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर का वीरवार को प्रधानाचार्य बनवारी लाल ने विधिवत शुंभारंभ किया। स्वयं सेवियों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से बच्चों में अनुशासन, कर्तव्यपरायणता, आत्मविश्वास, नेतृत्व और समाज सेवा की भावना उत्पन्न होती है।
जोकि विद्यार्थियों को अपने जीवन लक्ष्य को हासिल करने में सार्थक सिद्व होती है। इस मौके पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 शैलजा ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर एनएसएस के स्वयंसेवियों को जानकारी दी ।
एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी मुंशी राम और उर्वशी खागटा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और एक सप्ताह तक चलने वाले शिविर की गतिविधियों बारे विस्तार से जानकारी दी । इस मौके पर स्वयं सेवियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।