शिमला में अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव की धूम, उत्सव मे देश- विदेश से जुटी 425 नामी हस्तियाँ
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज से अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव ‘उन्मेष’ शुरू हुआ है। इस उत्सव की शुभारंभ गेयटी थियेटर मे केन्द्रीय संस्कृति व संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 16-06-2022
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज से अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव ‘उन्मेष’ शुरू हुआ है। इस उत्सव की शुभारंभ गेयटी थियेटर मे केन्द्रीय संस्कृति व संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया। इस उत्सव मे देश-विदेश से करीब 425 साहित्यकार, लेखक और जाने माने विद्वान भाग ले रहे हैं।
उत्सव में 64 विभिन्न कार्यक्रम होगे और आदिवासी व लोक भाषाओं सहित 60 भाषाओ के लेखक भाग ले रहे है और अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे । आजादी के अमृत महोत्सव’ की कड़ी में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में ये उत्सव हो रहा है।
शिमला मे आरम्भ हुए संस्कृतिक उत्सव का शुभारंभ कर केन्द्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान शिमला जैसे एतिहासिक शहर मे ये आगाज किया गया जो ऐतिहासिक है और इस दौरान आजादी के 75 वर्षो मे साहित्यिक रूप मे हम कहां पहुचे और आगे 25 वर्षो मे कहा पहुंचना है इसका रोड मैप बनेगा।
उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन अब संस्कृति मंत्रालय द्वारा हर वर्ष देश के अलग अलग स्थानो पर किए जाएगे । शिमला की बात करते हुए उन्होंने कहा कि यहा अनेको एतिहासिक स्थल है।
इस जगह का अपना अलग महत्व है ऐसे मे संस्कृति मंत्रालय द्वारा पर्यटन विभाग के सहयोग से जल्द ही एक बढे संगीत महोत्सव के आयोजन की योजना है। जिसके लिए जल्द शिमला व आसपास के क्षेत्रो मे स्थान व समय का चयन किया जाएगा ।
इस अवसर पर जगतगुरू रामानंदचार्य स्वामी रामभदृचार्य सहित प्रदेश शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर व हिमाचल के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर की पत्नि अनघा आर्लेकर उपस्थित रही ।