शिमला शहर में पानी का संकट, नागरिक सभा हुई मुखर, डीसी ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

गर्मियों के बाद अब बरसात के मौसम में भी शिमला में पानी का संकट गहराया हुआ है पेयजल परियोजनाओं में गाद के चलते पानी की सप्लाई हर रोज जल निगम नहीं कर पा रहा

शिमला शहर में पानी का संकट, नागरिक सभा हुई मुखर, डीसी ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      15-07-2022

गर्मियों के बाद अब बरसात के मौसम में भी शिमला में पानी का संकट गहराया हुआ है पेयजल परियोजनाओं में गाद के चलते पानी की सप्लाई हर रोज जल निगम नहीं कर पा रहा है। शहर के कई क्षेत्रों में लोगों को तीसरे दिन पानी मिल रहा है। 

वहीं पानी न मिलने पर शिमला नागरिक सभा मुखर हो गई है और शुक्रवार को डीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन कर जल निगम पर लोगों को समय पर पानी ना उपलब्ध करवाने के आरोप लगाए। 

शिमला नागरिक सभा के संयोजक संजय चौहान ने कहा कि शिमला शहर में गर्मियों के बाद अब बरसात में भी पानी का संकट गहराया हुआ है। जल निगम पूरी तरह से लोगों को पानी मुहैया करवाने में नाकाम साबित हो रहा है। नागरिक सभा मांग कर रही है सरकार तुरंत इस कंपनी को बंद करें और यह जो पेयजल व्यवस्था है उसे नगर निगम के अधीन करें। 

पूर्व नगर निगम द्वारा परियोजनाएं जो चला जा रही थी जिस प्रकार 65 एमएलडी तक पानी लाने की परियोजना थी इसके अलावा सीवरेज और पेयजल व्यवस्था के सुधार हेतु विश्व बैंक से 125 करोड़ मिलियन डॉलर की योजना स्वीकृत करवाई थी। 

वह पिछले 5 वर्षों में जमीनों पर नहीं उतारी गई है। इसका मुख्य कारण है कि सरकार निजी करण की व्यवस्था चला रही है । उन्होंने कहा कि सरकार हर रोज शहर वासियों को पानी मुहैया करवाये ओर  सरकार जल निगम कम्पनी को बन्द कर पानी का जिम्मा नगर निगम को सौंपे।