श्री खंड यात्रा को लेकर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए दिशा निर्देश किये जारी
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू, 09-07-2022
11 जुलाई 2022 से शुरु होने वाली श्री खंड यात्रा को लेकर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। यात्रा 11 जुलाई से 24 जुलाई 2022 तक होनी निश्चित हुई है।
उपायुक्त आशुतोष गर्ग का कहना है कि यात्रा में पांच बेस कैम्प सिंहगाड़, थाचडू, कुंशा, भीमडवारी और पार्वतीबाग हैं। जिसमें प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रत्येक बेस कैम्प में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट के अधीन मेडिकल, रेस्क्यू पुलिस की टीमें तैनात है।
सभी बेस कैम्प में लगभग 20 स्वास्थ्य कर्मी, 30 पुलिसकर्मी व 40 सदस्य रेस्क्यू हेतू तैनात है। यात्रा के लिए पंजीकरण करना आवश्यक है जो की ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है।
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए https://shrikhandyatra.hp.gov.in/ लिंक 24 घंटे उपलब्ध है जिसका पंजीकरण शुल्क 200 रुपए रहेगा। ऑफलाइन पंजीकरण प्रथम बेस कैम्प सिंहगाड़ में सुबह 5 बजे से सांय 7 बजे तक करवाया जा सकता है।
जिला प्रशासन ने एडवायजरी जारी करते हुए अपील की है कि श्रद्धालु चिकित्सा प्रमाण पत्र अपने साथ लेकर आएं तथा बेस कैम्प सिंहगाड़ में स्वास्थ्य जांच अवश्य कराएं। पूर्णतया स्वस्थ होने पर ही यात्रा करें। अकेले यात्रा न करें केवल साथियों के साथ ही यात्रा करें।
चढाई धीरे धीरे चढे सांस फूलने पर वहीं रूक जायें। छाता, बरसाती, गर्म कपड़े, गर्म जूते, टार्च एंव डण्डा अपने साथ अवश्य लायें। प्रशासन द्वारा निर्धारित रास्तों का ही प्रयोग करें। किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या हेतू निकटतम कैंप में सम्पर्क करें।
यह एक धार्मिक यात्रा है उसकी पवित्रता का ध्यान रखें। श्री खण्ड महादेव की पवित्र चटान पर किसी भी प्रकार का चढ़ावा अथव त्रिशूल इत्यादि लगाने के लिये न चढ़ें। पवित्र चटटान अत्यन्त पावन शिवलिंग का स्वरूप है। इसके ऊपर पैर रखकर इसकी पवित्रता नष्ट न करें।