शिलाई ओर पांवटा क्षेत्र में नही रहेगी बिजली की किल्लत, स्थापित होंगे आधा दर्ज विद्युत सबस्टेशन : सुखराम

ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम ने ग्राम पंचायत गोंदपुर में 16 mva का ट्रांसफार्मर व 132 kv के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर का शिलान्यास किया,इस दौरन ऊर्जा मंत्री को शाल व हिमाचली टोपी देकर सम्मानित किया

शिलाई ओर पांवटा क्षेत्र में नही रहेगी बिजली की किल्लत, स्थापित होंगे आधा दर्ज विद्युत सबस्टेशन : सुखराम

यंगवार्ता नई - पांवटा साहिब    18-02-2022

ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम ने ग्राम पंचायत गोंदपुर में 16 mva का ट्रांसफार्मर व 132 kv के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर का शिलान्यास किया,इस दौरन ऊर्जा मंत्री को शाल व हिमाचली टोपी देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे कम से कम पचास पंचायतों से अधिक लोगों का लाभ होगा यही नही ओधोगिक क्षेत्र होने के कारण यहां पर बनी फैक्ट्रियों को भी भरपूर लाभ मिलेगा।

शिलाई,सातोंन,पुरुवाला,राजबन आदि कई क्षेत्रों में सब स्टेशन स्थापित किया गया है,कहीं न कहीं हिमाचल सरकार लगातार लोगों को राहत प्रदान करने के साथ साथ अनेकों सुविधाएं प्रदान कर रही है।

ऊर्जा मंत्री ने भाजपा के विकास कार्यों को गिनवाते हुए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने आखिर कौन सा विकास किया है ,सिर्फ और सिर्फ महंगाई को बढ़ावा दिया है।

बात करें पांवटा साहिब की तो जल्द ही पांवटा एक नए रूप में विकसित होगा,मार्च माह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिरमौर के दौरे पर रहेंगे,जिसमें 33 केवी का सबस्टेशन संतोष गढ़ रजबन,पांवटा प्रोपर में लगाया गया  है,जिसमें 17 करोड़ की राशि लगी है जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री के कर कमलों के द्वारा करवाया जाएगा।

सम्बोधन देते हुए उन्होंने कहा कि 16 एमवीए का ट्रांसफार्मर व 132 केवी के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर 2 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से बने हुए हैं, जिसमें कम से कम 50 पंचायतों के लोग लाभन्वित होंगे।


सुखराम चौधरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 31 मार्च तक कोई भी वुडन पोल नहीं रहेगा,पिछले एक साल में 30 हजार से ज्यादा वुडन पोल बदले गए हैं,और ये सब जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही सम्भव हो पाया है।

हिमाचल में बर्फबारी से चोंटीया गदगद थी,कहीं भी ऐसा कोई क्षेत्र नही है जहां दो से अधिक दिन बिजली गयी हो,विधुत विभाग के कर्मचारियों ने दिन रात ,भारी बर्फ़बारी के बीच भी विधुत आपूर्ति को बहाल किया।

इस मौके पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी,मण्डल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता व उधोगपति सतीश गोयल,राहुल चौधरी,भाजयुमो चरनजीत व अन्य भाजपा कार्यकर्ता समेत विधुत विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।