यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 27-07-2021
राजकीय महाविद्यालय शिलाई में सत्र 2021-22 के लिए ऑनलाइन दाखिले आरम्भ कर दिए गए हैं जिसके लिए छात्र gcshillai.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी कार्यवाहक प्रधानाचार्य, राजकीय महाविद्यालय शिलाई, यशपाल तोमर ने दी।
उन्होंने बताया कि 09 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया जारी रहेगी जिसके पश्चात 10 और 11 अगस्त को मेरिट सूची प्रदर्शित की जाएगी। 12 से 14 अगस्त तक फीस जमा होगी और दूसरी मेरिट सूची प्रदर्शित की जाएगी। उन्होंने बताया कि दाखिले की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और फीस भी ऑनलाइन ही जमा होगी।
फीस जमा होने के बाद छात्रों को फीस का विवरण ऑनलाइन भरना होगा। उन्होंने बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए महाविद्यालय परिसर में हेल्पडेस्क लगाया गया है जहां 2 प्राध्यापक और 3 वरिष्ठ छात्र आवेदकों के लिए प्रातः 10ः30 से दोपहर 3 बजे तक उपलब्ध रहते हैं।
यशपाल तोमर ने बताया कि छात्र कुल 10 विषयों जिनमें इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल, अंग्रेजी, हिंदी, संगीत, अर्थशास्त्र और समाजशास्त्र, विज्ञान और कॉमर्स शामिल है, के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन 10 विषयों के तहत प्रत्येक में 80 छात्रों को दाखिला दिया जायेगा।