शहीद स्मारक के समीप खुले शराब ठेके के विरोध में उतरा हिन्दू जागरण मंच

नाहन में एक शराब ठेके के विरोध में हिंदू जागरण मंच सड़कों पर उतर गया है दरअसल यह ठेका नियमों को दरकिनार कर शहीद स्मारक मंदिर के समीप खोला गया है।

शहीद स्मारक के समीप खुले शराब ठेके के विरोध में उतरा हिन्दू जागरण मंच
शहीद स्मारक,डीसी ऑफिस व मंदिर के समीप खुला है ठेका,
नियमों को दरकिनार
कर खोला गया है शराब ठेका,
आरोप कुछ खास लोगो को लाभ पहुंचाने के लिए दी गई ठेके की परमीशन,

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  05-01-2022
 
नाहन में एक शराब ठेके के विरोध में हिंदू जागरण मंच सड़कों पर उतर गया है दरअसल यह ठेका नियमों को दरकिनार कर शहीद स्मारक मंदिर के समीप खोला गया है।
 
शराब ठेके को बंद करवाने की मांग को लेकर हिंदू जागरण मंच के करीब एक दर्जन कार्यकर्ता शराब ठेके के समीप पहुंचे इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी भी की गई आरोप है कि कुछ खास लोगों को लाभ पहुंचाने के मकसद से शराब ठेका खोलने की परमिशन दी गई है।
 
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह शराब ठेका शहीद स्मारक से मात्र 10 मीटर की दूरी पर खुला है जबकि चंद ही दूरी पर हनुमान मंदिर वह सरकारी कार्यालय में मौजूद है।
 
हिन्दू जागरण मंच का कहना है कि शराब ठेके के मालिक को इस बारे में चेतावनी  दी गई है कि तुरंत ही शराब ठेके को तुरंत  बंद किया जाए और यदि शराब ठेका बंद नहीं किया गया तो मजबूरन हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को आंदोलन पर उतरना पड़ेगा।
 
उन्होंने कहा कि इस बारे में प्रशासन को भी एक लिखित शिकायत की जा रही हैं और जल्द कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना ही एक कदम शेष रह जाता है।
 
 हिंदू जागरण मंच का कहना है कि शहीदों के अपमान को सहन नही किया जाएगा साथ ही हिंदू समाज की भावना को किसी भी सूरत में आहत नही होने दिया जाएगा।