शहर में साइकिल सवारों ने दिया फिटनेस और प्रदूषण कम करने का संदेश  

 नेहरू युवा केंद्र सोलन ने आज विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर सोलन शहर में साइक्लोथॉन और जागरूकता अभियान रैली निकाली और शहर के लोगों को फिटनेस और प्रदूषण के दुष्प्रभाव बारे जागरूक किया

शहर में साइकिल सवारों ने दिया फिटनेस और प्रदूषण कम करने का संदेश  

 यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  03-06-2022

 नेहरू युवा केंद्र सोलन ने आज विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर सोलन शहर में साइक्लोथॉन और जागरूकता अभियान रैली निकाली और शहर के लोगों को फिटनेस और प्रदूषण के दुष्प्रभाव बारे जागरूक किया। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड की उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 
 
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि साइकिल एक ऐसा वाहन है, जो प्रदूषण नहीं फैलाता और हमें फिट रखता है। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत यह कार्यक्रम एनवाईके कर रहा है। 42 प्रतिभागी इसमें भाग ले रहे हैं। आने वाले समय में हर व्यक्ति को प्रदूषण से बचना है तो हमें साइकिलिंग करनी चाहिए। इससे प्रदूषण कम होगा और हम स्वस्थ होंगे। 
 
आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इससे साइकिल का उपयोग करने के संदेश का प्रचार-प्रसार करने में मदद मिलेगी। नेहरू युवा केंद्र की डिप्टी डायरेक्टर ईरा प्रभात ने कहा कि साइकिल न केवल यातायात का प्रदूषण रहित साधन है, बल्कि यह शारीरिक फिटनेस को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने इस आयोजन में भाग लेने के लिए युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह अन्य युवाओं को आकर्षित करने में सहायक सिद्ध होगा।
 
 उन्होंने बताया कि यह रैली ओल्ड सर्किट हाउस से शुरू हुई और डिग्री कॉलेज तक निकाली गई। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. राजेश कश्यप, पवन गुप्ता, मुकेश गुप्ता, लक्ष्मी ठाकुर, ब्वॉयज सीसे स्कूल सोलन के पीईटी अशोक कुमार तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।