सीएम के सहयोग से नई दिल्ली में फंसे 22 खिलाड़ियों व स्टाफ को निकाला सुरक्षित 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रयासों के फलस्वरूप वीरवार सायं आवासीय आयुक्त द्वारा अंतरराज्यीय बस अड्डा (ISBT) नई दिल्ली (New Delhi) में फंसे 22 खिलाड़ियों व अन्य स्टाफ को सुरक्षित बचाया

सीएम के सहयोग से नई दिल्ली में फंसे 22 खिलाड़ियों व स्टाफ को निकाला सुरक्षित 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    14-07-2023

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रयासों के फलस्वरूप वीरवार सायं आवासीय आयुक्त द्वारा अंतरराज्यीय बस अड्डा (ISBT) नई दिल्ली (New Delhi) में फंसे 22 खिलाड़ियों व अन्य स्टाफ को सुरक्षित बचाया गया।

यह खिलाड़ी कर्नाटक के शिमोगा में 7 से 9 जुलाई तक आयोजित 40वीं राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेने के उपरांत वीरवार दोपहर रेलगाड़ी  के माध्यम से नई दिल्ली लौटे थे। इस टीम में 9 लड़के, 10 लड़कियां, 2 कोच और एक मैनेजर शामिल हैं।

क्षेत्र में जलभराव के कारण पूरी टीम आईएसबीटी नई दिल्ली में फंस गई। टीम के कोच अश्विनी कुमार ने मुख्यमंत्री से दूरभाष पर संपर्क किया। इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने आवासीय आयुक्त मीरा मोहंती को उन्हें सुरक्षित बचाने के निर्देश दिए।

आवासीय आयुक्त एवं नई दिल्ली में मुख्यमंत्री के ओएसडी केएस बांश्टू ने हिमाचल भवन लाए गए खिलाड़ियों से भेंट की। राज्य सरकार द्वारा उन्हें सुरक्षित घर भेजने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

--