सुक्खू राज में 983 युवाओं को मिलेगी पहली पोस्टिंग, अटल यूनिवर्सिटी ने निकाला स्टाफ नर्स और सीएचओ का रिजल्ट

हिमाचल में पूर्व जयराम सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई स्टाफ नर्स और कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 983 पदों पर भर्ती का रिजल्ट आ गया है। अब हिमाचल में बनी सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार 983 उम्मीदवारों को पोस्टिंग देगी

सुक्खू राज में 983 युवाओं को मिलेगी पहली पोस्टिंग, अटल यूनिवर्सिटी ने निकाला स्टाफ नर्स और सीएचओ का रिजल्ट

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      18-12-2022

हिमाचल में पूर्व जयराम सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई स्टाफ नर्स और कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 983 पदों पर भर्ती का रिजल्ट आ गया है। अब हिमाचल में बनी सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार 983 उम्मीदवारों को पोस्टिंग देगी। जहां​​​​​​ अन्य भर्तियों पर रोक लगाई गई है, वहीं हेल्थ मिशन के तहत भर्तियां करने की मंजूरी मिली है। 

983 पदों पर की गई भर्ती का परिणाम अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी मंडी की ओर से घोषित किया गया।हिमाचल नेशनल हेल्थ मिशन के तहत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ( सीएचओ ) के 723 पदों पर नियुक्तियां होंगी। 

इसके अलावा 159 नर्सों के खाली पद भी भरे जा रहे हैं। वहीं, फीमेल हेल्थ वर्कर्स के लिए 65 पदों का परिणाम भी घोषित किया गया है। साथ ही नेशनल हेल्थ मिशन के तहत लैब टेक्निशियन के 36 पदों का रिजल्ट भी निकाला गया है। यह सभी भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेस पर हो रही हैं। 

अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी मंडी की ओर से घोषित किए गए परिणाम के बाद अब इसकी मेरिट सूची बनेगी। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंटशन के लिए बुलाया जाएगा। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट amruhp.ac.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है। 

हिमाचल हेल्थ मिशन के तहत इन भर्तियों के लिए प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर गत 9 अक्टूबर 2022 को एग्जाम हुए थे। इसमें करीब 20 हजार परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। उसके बाद आचार संहिता लगने के चलते इसका रिजल्ट रोक दिया गया, लेकिन अब परिणाम घोषित कर दिया गया है।