सूचना कार्यालय चंडीगढ़ द्वारा नाहन में पत्रकारों के लिए जिला स्तरीय वार्तालाप कार्यक्रम का आयोजन 

सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से पत्र सूचना कार्यालय चंडीगढ़ द्वारा सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में पत्रकारों के लिए जिला स्तरीय वार्तालाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सूचना कार्यालय चंडीगढ़ द्वारा नाहन में पत्रकारों के लिए जिला स्तरीय वार्तालाप कार्यक्रम का आयोजन 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     06-07-2022

सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से पत्र सूचना कार्यालय चंडीगढ़ द्वारा सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में पत्रकारों के लिए जिला स्तरीय वार्तालाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई ।कार्यक्रम में डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम विशेष रूप से मौजूद रहे।

मीडिया से बात करते हुए डीसी रामकुमार गौतम में वार्तालाप कार्यक्रम को PIB की सार्थक पहल बताया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के जरिए सरकार की योजनाओं पर अहम जानकारियों पर चर्चा होती है वहीं योजनाओं का जमीनी स्तर पर कितना लाभ लोगों को मिल रहा है इसकी विस्तृत ग्राउंड रिपोर्ट पत्रकारों के जरिए PIB पहुंचती है जिसे सरकार को प्रेषित किया जाता है

पत्र सूचना कार्यालय चंडीगढ़ के ADG राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि जिला स्तर पर काम कर रहे मीडिया कर्मी तक पहुंचने के लिए प्रशासन को साथ लेकर इस तरीके के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। 

जिसमें मुख्य रुप से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की जाती है और इसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए जहां पीआईबी की बात मीडिया के जरिए आम लोगों तक पहुंचती है। वही आम आदमी का फीडबैक मीडिया के जरिए पीआईबी तक पहुंचता है।